कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को उनके स्टाइल और महंगे शौक के लिए भी जाना जाता है. धोनी के खेल ही नहीं स्टाइलिश लुक की भी दुनिया दीवानी है.
बात उनके सिर्फ आउटफिट तक ही नहीं बल्कि उनके बाइक कलेक्शन के शौक की भी दुनिया मुरीद है. उनके रांची स्थित सिमलिया आवास स्थित गैराज में हमर से लेकर फरारी तक मौजूद हैं. हाल के दिनों में क्रिकेटिया गतिविधि से अलग धौनी मुंबई और रांची कई जगहों पर स्पॉट किए गए. इस दौरान उनके स्टाइलिश लुक को फैंस ने नोटिस किया.
आमतौर पर धौनी जो घड़ी इस्तेमाल करते हैं वह कार्बन फाइबर की है…और उसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये से ज्यादा की है. प्योर वाटर प्रूफ समेत कई अन्य खूबियों वाले इन घड़ियों का इस्तेमाल यूरोपियन देशों की कमांडो नेवी करती है. इटली की बनी इन घड़ियों में रेडियम लगे रहते हैं जो रात में चमकते हैं.
घौनी के जूते की कीमत 50 हजार के करीब बतायी जा रही है. उनके पास स्पोर्ट्स से लेकर बालमैन ब्रांड के बूट और लेदर तक के जूतों की सभी रेंज मौजूद हैं. जिनमें कई जूतों की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा की हैं.
माही के पास कई महंगे बाइक्स और नये कार के मॉडल की रेंज हैं. वैसे आमतौर पर माही रांची में अपने हमर बाइक से घूमते हुए स्पॉट होते हैं. उनके पास सवा करोड़ की हमर की कीमत वाली हमर एच-2, लैंडरोवर, फरारी 599, हार्ले डेविडसन, टीवीएस अपाचे समेत कई बाइक्स और कार का कलेक्शन है.